लगने वाला है महंगाई का करंट... हवाई सफर बढ़ा सकता है आपके जेब पर बोझ, लगातार दूसरी बार बढ़े ATF फ्यूल के दाम
दिसंबर महीने में महंगाई का चौतरफा अटैक होता दिख रहा है. महीने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई तो उसके साथ ही एटीएफ फ्यूल के दाम बढ़ गए. एटीएफ की कीमत बढ़ने के मतलब है महंगे हवाई सफर के संकेत.
ATF Price Hike: दिसंबर महीने में महंगाई का चौतरफा अटैक होता दिख रहा है. महीने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई तो उसके साथ ही एटीएफ फ्यूल के दाम बढ़ गए. एटीएफ की कीमत बढ़ने के मतलब है महंगे हवाई सफर के संकेत. हवाई सफर करने वालों को आने वाले दिनों में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. लगातार दूसरे महीने में तेल कंपनियों ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. एयर टर्बाइन फ्यूल 1.45 प्रतिशत महंगा हो गया है.
फ्यूज की कीमत बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियों पर ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ेगा. ऑपरेशन कॉस्ट की भरपाई टिकट भाड़े की बढ़ोतरी से की जा सकती है. ऐसी स्थिति बनती दिख रही है कि एयरलाइंस कंपनियां ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ने से उसकी भरपाई हवाई यात्रियों से निकाली जाएगी. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनियों ने रविवार को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार अपने मासिक संशोधन के तहत उक्त मूल्य वृद्धि की.
राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई. विमान ईंधन की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है. इससे पहले एक नवंबर को दरों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) की वृद्धि की गई थी. मुंबई में एटीएफ की कीमत 84,642.91 रुपये से बढ़कर 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.
तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी 16.5 रुपये बढ़ाकर 1818.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी. वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में यह लगातार पांचवीं मासिक बढ़ोतरी है. वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 1771 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1,927 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 1,980 रुपये प्रति सिलेंडर है. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाली रसोई गैस की कीमत 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर अपरिवर्तित रही. इनपुट-भाषा