नई दिल्‍ली : फ्लिपकार्ट के The Big Billion Days सेल की शुरुआत 10 अक्‍टूबर से हो रही है. यह सेल 5 दिन यानी 14 अक्‍टूबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन इंडिया भी फेस्टिव सीजन सेल आयोजित करने वाली है लेकिन उसने अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेजन भी फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल की तारीख के आसपास ही अपनी सेल आयोजित करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बिलियन डेज सेल में ग्राहकों को मिलेगी कैशलेस क्रेडिट की सुविधा
बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कैशलेस क्रेडिट की सुविधा देगी. इसके तहत आप 60,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं जिसका भुगतान आपको आसान किस्‍तों में करना होगा. इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट आपको पे-लैटर का विकल्‍प भी देगा. मतलब आप सेल के दौरान खरीदारी कर उसका पेमेंट एक महीने बाद कर सकेंगे. इसके अलावा, चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ बजाज फिनसर्व की तरफ से नो इंट्रेस्‍ट ईएमआई का विकल्‍प आपको मिलेगा.


इन प्रोडक्‍ट्स पर मिलेंगे आपको शानदार ऑफर्स और डिस्‍काउंट
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के दौरान पहले दिन आपको टीवी, एप्‍लायंसेज, फर्नीचर, स्‍मार्ट डिवाइस, फैशन और दूसरे कई प्रोडक्‍ट्स पर ऑफर्स और डिस्‍काउंट मिलेंगे. सेल के दूसरे दिन आपको स्‍मार्टफोन और दूसरे इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट्स पर डील मिलेगी. सेल के बाकी दिनों के दौरान आपको सभी प्रोडक्‍ट पर ऑफर्स और डिस्‍काउंट मिलेंगे.


फ्लिपकार्ट प्‍लस मेंबर्स को मिलेगी ये खास सुविधा
अगर आप फ्लिपकार्ट प्‍लस मेंबर हैं तो आप सेल के दौरान डील्‍स के लाभ तीन घंटे पहले उठा पाएंगे. फोन-पे का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों को बिग बिलियन डेज के दौरान फ्लिपकार्ट कई आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक देगी. इतना ही नहीं, सेल के दौरान एंड्रॉयड ऐप का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों को कंपनी ट्रैवल और मोबाइल रीचार्ज पर भी डिस्‍काउंट देगी.