FPI Inflow: अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों का जोश ठंडा दिखा. पूरे महीने में विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में केवल 7,320 करोड़ रुपये का निवेश किया. भारतीय शेयर बाजार में में जारी उठा पटक के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाते हुए अगस्त में सिर्फ 7,320 करोड़ रुपये का निवेश किया.  
 
 भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों  ने अगस्त में 25,493.29 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा महीना है, जब एफआईआई ने शुद्ध रूप से बाजार में लिवाली की है. इससे पहले जून में उन्होंने 41,757.44 करोड़ रुपये और जुलाई में 48,796 करोड़ रुपये का निवेश किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल जनवरी से अगस्त तक आठ महीने में एफआईआई ने भारतीय पूंजी बाजार में कुल 1,64,095.58 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.  इसमें जनवरी, अप्रैल और मई में उन्होंने शुद्ध बिकवाली की है यानी बाजार से पैसे निकाले हैं.  वहीं, बाकी के महीनों में वे लिवाल रहे हैं. 
अगस्त में डेट-वीआरआर (वॉलंटरी रिटेंशन रूट) को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट में एफआईआई ने बाजार में शुद्ध रूप से पैसा लगाया है.  इक्विटी में उनका निवेश 7,320.12 करोड़ रुपये रहा. 


शेयर बाजार के अलावा डेट में उन्होंने 17,960.37 करोड़ रुपये और हाइब्रिड उपकरणों में 1,098.20 करोड़ रुपये लगाये हैं. वहीं, डेट-वीआरआर से उन्होंने शुद्ध रूप से 885.40 करोड़ रुपये की निकासी की.  एफपीआई के बाजार में निवेश जारी रखने से भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले सप्ताह नया रिकॉर्ड बनाया और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अगस्त को नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब रहे. विदेशी निवेशकों के लिवाल बने रहने के पीछे भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ अमेरिका में नीतिगत ब्याज दरों में इस महीने संभावित कटौती को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है.