Gautam Adani Priti Adani: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी शुक्रवार को शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से गौतम अडानी को एक शॉल और साईबाबा की एक मूर्ति भेंट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले शनिवार को हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट आने के बाद दोबारा अडानी ग्रुप के शेयरों को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन इस रिपोर्ट का कुछ ज्यादा असर दिखा नहीं.  हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में सेबी चीफ माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि अडानी ग्रुप द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑफशोर फंडों में उनका भी निवेश था.


यह रिपोर्ट पूरी तरह दुर्भावनापूर्णः अडानी ग्रुप


हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने कहा था कि इस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण हैं. इस रिपोर्ट में तथ्यों को जोड़-तोड़ कर पेश किया गया है और व्यक्तिगत मुनाफाखोरी के लिए पहले से सोची-समझी नतीजों पर आधारित है. हम इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. यह रिपोर्ट रि-साइक्लिंग है. इन आरोपों की पहले ही गहन जांच की जा चुकी है और आधारहीन साबित हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट भी जनवरी 2024 में इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.


ये भी पढ़ें- अगस्त में टूट गया कई सालों का ये रिकॉर्ड, आज बारिश होगी या नहीं? जानें मौसम का हाल


पिछले साल गौतम अडानी को हुआ था भारी नुकसान


पिछले साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी एंटरप्राइजेज की शेयर बिक्री से ठीक पहले अडानी ग्रुप की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के बाजार मूल्य में 86 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. साथ ही इसके विदेशी सूचीबद्ध बांडों की भारी बिक्री हुई. इस रिपोर्ट का असर कितना प्रभावी था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गौतम अडानी दुनिया के नंबर 2 अरबपति से 36वें नंबर पर खिसक गए थे.