अडानी से छिना एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का ताज, एलन मस्क को भी बड़ा नुकसान
Gautam Adani Networth: तीसरे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी को 538 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी संपत्ति 61.2 बिलियन डॉलर रह गई है. लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज एलन मस्क को भी टेस्ला के शेयर टूटने से नुकसान हुआ है.
Billionaires List: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. बाजार में चल रही उठा-पटक का असर यह है कि दुनियाभर के अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज की जा रही है. अरबपतियों के लिस्ट में भी इस कारण उथल-पुथल हुई है. देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं वह एशिया के अरपतियों की लिस्ट में गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी जगह चीन के झोंग शानशान ने ले ली है.
अडानी एशिया के अरबपतियों में तीसरे नंबर पर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी एशिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए. दूसरे नंबर के चीन के झोंग शानशान को 147 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ है. इसके साथ ही उनकी संपत्ति 61.7 बिलियन डॉलर हो गई है. तीसरे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी को 538 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी संपत्ति 61.2 बिलियन डॉलर रह गई है. लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज एलन मस्क को भी टेस्ला के शेयर टूटने से नुकसान हुआ है. एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 8.75 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई.
शुरुआती 14 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की तरफ से जारी की गई अरबपतियों की टॉप-50 की लिस्ट में शुरुआती 14 की संपत्ति में गिरावट आई है. मस्क के बाद सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वालों में जेफ बेजोस रहे. अमेजन के पूर्व सीईओ की नेटवर्थ में 3.28 अरब यूएस डॉलर की गिरावट आई है. बिल गेट्स 3.28 बिलियन डॉलर के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 1.40 अरब डॉलर नीचे आ गई है और उनकी संपत्ति 154 बिलियन डॉलर है.
लैरी पेज पांचवे नंबर पर है और उनको 1.33 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में खिसककर 10वें नंबर पर आ गए हैं. देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को भी 1.24 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. हालांकि वह दुनिया के 11वें नंबर के अरबपति बने हुए हैं.