नई दिल्ली: Discount for vaccinated Passengers: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, तो अब आप 20 फीसदी छूट के साथ सफर कर सकते हैं. आपके लिए एयरलाइन कंपनी गो एयर (गो फर्स्ट) खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आपको किराए पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.


एयर टिकट पर 20 फीसदी की छूट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ये खास ऑफर उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. गो एयर ऐसे लोगों को फ्लाइट की टिकट कीमतों पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है.  कोरोना संक्रमण के बाद आरटी पीसीआर (RT-PCR) की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही हवाई यात्रा की अनुमति थी. अब सरकार लगातार लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में एयरलाइन कंपनियों की तरफ से भी यात्रियों को ऐसे खास ऑफर दिए जा रहे हैं जिससे लोग वैक्सीन जरूर लें. इससे पहले इंडिगो यात्रियों को यह ऑफर दे चुकी है.


ये भी पढ़ें- पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये; जानिए तरीका


'गो वैक्सी फेयर' ऑफर में क्या है खास?


'गो वैक्सी फेयर' ऑफर के तहत टीका लगवा चुके यात्रियों को यह डिस्काउंट बेस किराये पर घरेलु उड़ानों के लिए छूट दिया जा रहा है. एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 'टीकाकरण डिस्काउंट बुकिंग की तारीख से 15 दिन बाद सफर करने के लिए लागू है. हालांकि, यह ऑफर फिलहाल गो एयर की बेवसाइट पर ही मान्य है.


ऑफर का लाभ उठाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो


- सबसे पहले आपको गो एयर की वेबसाइट पर जाएं.
- इस दौरान टिकट की बुकिंग करते हुए आगमन और डेस्टिनेशन की डिटेल्स को डालें.
- अब उसमें राइट साइड पर दिए गए वैक्सी फेयर के ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद आप GOVACCI टाइप करें और सब्मिट करें.
- आपको यह ऑप्शन होम पेज पर ही मिल जाएगा.
- इसके बाद आपको राइट साइड पर 'वैक्सी ऑफर' दिखेगा, यहां आपको बुकिंग से जुड़ी हुई सभी जानकारियां मिलेंगी.
- इस अप्लाई करने के बाद आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी.



ये भी पढ़ें- करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिर आई गुड न्यूज! सैलरी में होगी एक और बढ़ोतरी


ध्यान रखें ये बात 


गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को टीकाकरण सर्टिफिकेट दे रही है जिसे आप अपने साथ जरूर रखें. आप आरोग्य सेतु ऐप पर दिए गए टीकाकरण स्टेटस को भी दिखा सकते हैं. अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो आप टीकाकरण सर्टिफिकेट को चेक इन काउंटर या बोर्डिंग गेट पर दिखाना होगा. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें