Gold and Silver Price: सोने के साथ चांदी का भी बढ़ा दाम, जानें आज की कीमत
सोने चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है. देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है.
नई दिल्ली: सोने चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है. देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के दाम में 0.23 फीसदी की तेजी आई है जिसके बाद जून वायदा सोने का भाव (Gold Price) 47,884 प्रति 10 ग्राम पर आ गए. अगर चांदी की बात जाए तो वो भी आज महंगी हो गई है. चांदी 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 69,329 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
सोने की नई कीमतें (Gold Price)
सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 0.23 फीसदी की तेजी आई है जिसके बाद सोने का भाव 47,884 प्रति 10 ग्राम पर आ गए.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सर्राफा बाजार में चांदी 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 69,329 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें, खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 8.78 डॉलर की गिरावट के साथ 1,785.41 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.38 डॉलर की गिरावट के साथ 26.17 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.