खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1888988

खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन

अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder ) ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एक दस्तावेज पर दिखाकर आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. पहले नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न हो, उन्हें रसोई गैस (LPG) सिलेंडर न दें.

खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन

नई दिल्ली: अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder ) ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एक दस्तावेज पर दिखाकर आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. पहले नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न हो, उन्हें रसोई गैस (LPG) सिलेंडर न दें. लेकिन अब आप बिना एड्रेस प्रूफ (Address proof) दिए भी LPG cylinder ले सकते हैं. 

जानें, क्या है केंद्र सरकार की योजना?
केंद्र सरकार के मुताबिक, सरकार प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत दो साल में 1 करोड़ से ज्यादा फ्री में LPG कनेक्शन देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना है. सरकार बिना रेजिडेंस प्रूफ के LPG कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के 3 डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर लेने का विकल्प भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें, Corona: इलाज के लिए पैसों की है जरूरत, PF से इस ऐप के जरिए निकालें पैसा

क्या बोले  पेट्रोलियम मंत्री?
सेंटर फार स्ट्रेटजिक एण्ड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) के कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एक उभरती अर्थव्यवस्था हैं. की विकसित अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले हमारी प्राथमिकताएं, हमारी रणनीति अलग है. 

Trending news