मुंबई: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान कस्टमर भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग (Gold Demand) बढ़ती दिखाई दे रही है.


2021 में बढ़ेंगे Gold खरीदने के अवसर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में धनतेरस के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि गहनों की मांग औसत से कम थी, लेकिन इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के निचले स्तर के मुकाबले काफी सुधार हुआ. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ (Global Economic Growth) कुछ समय के लिए अपनी कैपेसिटी के मुकाबले सुस्त बनी रहेगी, लेकिन पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में स्थिरता के चलते उपभोक्ताओं के लिए खरीद के अवसर बढ़ेंगे.


ये भी पढ़ें:- ये होंगे देश के पहले सांसद जो पूरे परिवार संग लगवाएंगे COVID-19 का टीका


WGC के डायरेक्टर ने बताई वजह


WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन जैसे देशों में आर्थिक सुधार की संभावना है, जिसे 2020 की शुरुआत में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. काउंसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत) सोमसुंदरम पीआर (Somasundaram PR) ने कहा, ‘साल 2020 अभूतपूर्व रूप से अनिश्चितता भरा था. जाहिर तौर पर निवेशकों के लिए सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में एक था और ज्यादा जोखिम, कम ब्याज दरों और कीमतों में तेजी से इसे बल मिला.’


ये भी पढ़ें:- कार के किराये में हवा से बात! भारत में पहली Air Taxi Service की हुई शुरुआत


भारत में है अनुकूल माहौल


हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑल टाइम हाई लेवल और प्रमुख वैश्विक बाजारों में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते उपभोक्ता मांग अपने सबसे निचले स्तर पर चली गई. सोमसुंदरम ने आगे कहा कि 2021 में आर्थिक सुधार के साथ ही भारत में सोने की कीमत और मांग दोनों के लिए अनुकूल माहौल होगा.


LIVE TV