16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में नोएडा के सासंद डॉक्टर महेश शर्मा ने पूरे परिवार के साथ वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया है.
Trending Photos
नोएडा: भारत में जल्द कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के सबसे बड़े महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने का फैसला लिया है. वे देश के पहले सांसद होंगे, जो परिवार के साथ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाएंगे.
बताते चलें कि हाल ही में DCGI ने कोरोना की दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. इसके कुछ दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 जनवरी से इस महाअभियान की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया था. वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. इसमें 28 दिनों की अंतराल में वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून तो सुनते ही होंगे! अब नहीं सुनाई देगी
वहीं कई देशों से आई वैक्सीन की साइड इफेक्ट्स की खबरों पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी. के. पॉल ने कहा कि इन दोनों टीकों का हजारों लोगों पर परीक्षण किया गया है. ट्रायल में दोनों टीके पूरी सुरक्षित पाए गए हैं और उनसे कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि इन टीकों का साइड इफेक्ट ना के बराबर पाया गया है. इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Video-