Gold Rate: करवाचौथ पर अगर पत्नी को सोना गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ जाएगी. त्योहारी सीजन और ग्लोबल परिस्थितियों के बीच सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है. 16 अक्टूबर को मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 380 रुपये की तेजी के साथ 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां बुधवार 16 अक्टूबर को सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सोने की कीमत  


 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 380 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बाजार जानकारों के मुताबिक कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,676.57 डॉलर प्रति औंस हो गया.  


दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल


राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मंगलवार को पिछले सत्र में सोना 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 1,000 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जबकि मंगलवार को यह 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 


सोने में तेजी की क्या है वजह 


24 कैरेट वाले सोने की कीमत 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही तो 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मजबूत मांग के चलते दिल्ली में सोने की कीमत में तेजी बनी हुई है. वहीं शेयर बाजारों में गिरावट से भी सोने में तेजी को बल मिला क्योंकि निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की ओर रुख किया.  


कैसा है चांदी का हाल  


सोने की तेजी के साथ-साथ चांदी भी खूब चमक रहा है. मजबूत हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी बनी हुई है.  मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 92,173 रुपये प्रति किग्रा हो गया. वहीं एमसीएक्स पर दिसंबर जिलीवरी वाले चांदी की कीमत 550 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 92,173 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बाजार जानकारों के मुताबिक कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.