Gold Price Today, 11 December 2020, आज का सोने का भाव: कीमतों में आई हल्की तेजी, चांदी भी सुधरी
Gold, Silver Rate Update, 11 December 2020: बीते कुछ दिनों से सोने पर दबाव अब कम होने लगा है, शुक्रवार को सोने के भाव चढ़े हैं. लेकिन चांदी की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिला है, लेकिन चांदी अपने निचले स्तरों से 900 रुपये रिकवर हुई है.
नई दिल्ली: Gold Price Today 11 December 2020: दो दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है, MCX पर गोल्ड का फरवरी वायदा 213 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती पर बंद हुआ है.
गोल्ड तेजी के साथ बंद
हालांकि पहले हाफ में सोने की कीमतों में सुस्ती दिखाई दे रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में गोल्ड की कीमतों ने जोर पकड़ा. गोल्ड शुक्रवार को 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, गुरुवार को सोना 49077 रुपये पर बंद हुआ था. सोना फरवरी सीरीज में 57100 रुपए का उच्चतम स्तर भी छू चुका है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- Post Office में है Savings Account तो रखना होगा इतना बैलेंस, नहीं तो रोजाना कटेंगे 100 रुपये!
चांदी में भी शानदार रिकवरी
शुक्रवार को चांदी में पहले हाफ में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, शाम 7 बजे तक चांदी 63500 रुपये प्रति किलो के नीचे कारोबार करती रही, लेकिन इसके बाद कीमतों हल्का सुधार देखने को मिला. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 62700 रुपये तक फिसला फिर 63600 रुपये पर बंद हुआ. चांदी अपने निचले स्तरों से 900 रुपये सुधरकर बंद हुई.
क्यों है सोने में सुस्ती
सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव की सबसे बड़ी वजह कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर से आ रही पॉजिटिव खबरे हैं, जिसकी वजह से अमेरिका और भारतीय इक्विटी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है.
दूसरी बड़ी वजह है गोल्ड ETF से लोगों का निकलना, लोगों ने इस महीने गोल्ड ETF बेचा है.
सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव
वेबसाइट Goodreturns.in के मुताबिक आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है, मुंबई में गोल्ड का रेट 49,060 रुपये 10 ग्राम है, कोलकाता में गोल्ड का भाव 51,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 50,540 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 12 December 2020 Updates: लगातार पांचवें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम
LIVE TV