Gold-Silver Price: सस्ता हुआ सोना, चांदी के बढ़े रेट्स, चेक करें 22 कैरेट का क्या है भाव?
Gold-Silver Price: अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर गोल्ड में निवेश का सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. आज सोने का भाव 62,000 के करीब नजर आ रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
Gold-Silver Price Today, 18 December 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold price) में आज गिरावट जारी है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price) में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर गोल्ड में निवेश का सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. आज सोने का भाव 62,000 के करीब नजर आ रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया जा रहा है. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज ओपन होने जा रही है. तो आप यहां भी सस्ती गोल्ड खरीद सकते हैं.
आइए चेक कर लें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड की कीमत क्या है?
MCX पर क्या है सोने-चांदी का भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 62059 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में दोपहर 12 बजे के बाद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 74610 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर भी सोने और चांदी दोनों ही धातुओं में सुस्ती देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 2036.1 डॉलर प्रति औंस परहै. इसके अलावा पिछले हफ्ते की तुलना में इसमें करीब 2 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है. वहीं, कॉमेक्स पर चांदी का भाव 24.22 डॉलर प्रति औंस है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 57,300 रुपये, कोलकाता में 57,300 रुपये और चेन्नई में 57,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
महानगरों में चांदी का भाव
देश के महानगरों में चांदी की कीमतों की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. वहीं, चेन्नई में चांदी का भाव 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम है.