Lockdown के बावजूद सोने के दामों में लगी हुई है आग, 50,000 रुपये पहुंचने वाले हैं रेट
Gold 46,728.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली: Lockdown के बीच शेयर बाजार की चाल धीमी है. लेकिन इसके बीच सबसे रोचक बात ये है कि सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दाम इतने ऊंचे हो गए हैं कि आने वाले दिनों में प्रति दस ग्राम सोने के रेट 50,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
46,000 रुपये से ऊपर
सोने के दामों (Gold price) में बुधवार 15.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर सोना 46,445.00 रुपये के स्तर पर खुला. कुछ ही देर में सोना 46,728.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हमारे सहयोगी ज़ीबिज के अनुसार सुबह लगभग 10.15 बजे सोना 374.00 रुपये की तेजी के साथ 46660.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) MCX पर 769.00 प्रति किलो की तेजी के साथ 44525.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. सोने के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो अगले कुछ दिनों में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये से उपर पहुंच सकता है.
वैश्विक मंदी के आसार के बीच सोने में तेजी
जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में भयानक गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दुनिया भर में सोना निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. बड़े पैमाने पर निवेश के चलते पिछले कुछ समय में सोने के दामों में तेजी भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: ये है PM Modi की ताकत, सिर्फ एक अपील के बाद 'आरोग्य सेतु' के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
इस बीच सरकार ने सोने में निवेश का बेहतर विकल्प दिया है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) जारी करने का फैसला किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह किश्तों में जारी किए जाएंगे. इसके तहत कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.
LIVE TV