ये है PM Modi की ताकत, सिर्फ एक अपील के बाद 'आरोग्य सेतु' के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1667939

ये है PM Modi की ताकत, सिर्फ एक अपील के बाद 'आरोग्य सेतु' के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

Aarogya Setu बना Google Play Store पर नंबर वन ऐप

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को यूं ही दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में नहीं गिना जाता. मोदी के हर एक अपील का असर भारत में सिर आंखों पर लिया जाता है. इसकी एक और मिसाल आज सामने आई है. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सिर्फ एक अपील ने दुनिया के सभी इंटरनेट कंपनियों को हिला कर रख दिया है. आरोग्य सेतु ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों, गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), टिकटॉक (Tiktok) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) सभी को पीछे छोड़ दिया है.
 
Aarogya Setu बना गूगल पर नंबर वन ऐप
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी नागरिकों को आरोग्य ऐप डाउनलोड करने की अपील दुनिया के तमाम बड़े इंटरनेट कंपनियों के लिए झटका साबित हुआ है. मंगलवार से ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर आरोग्य ऐप नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. टिकटॉक, जूम के अलावा फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टग्राम जैसे सभी ऐप बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. 
 
इतनी तेजी से नंबर ऐप बनना भी एक रिकॉर्ड
मोबाइल ऐप्स पर काम करने वाली संस्था App Annie के एक अधिकारी के अनुसार मात्र 15 दिनों के भीतर आरोग्य सेतु का नंबर वन बन जाता इंटरनेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. एक अप्रैल को लॉन्च हुए इस ऐप को अब तक करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है. भारत के 82 फीसदी से ज्यादा यूजर्स ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है. इसकी वजह से अमेरिका और चीन के सभी इंटरनेट कंपनियों के कमाई भी प्रभावित हो गई है. 
 
 
क्या है आरोग्य सेतु ऐप
बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण से आपको बचाने और अलर्ट रखने के लिए ही केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप महीने की शुरुआत में लॉन्च किया है. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि एक बार अगर देश के सभी नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी. ये ऐप आपको सेहतमंद रखने में मददगार है. साथ ही अगर आपके आसपास कोई कोरोना वायरस संदिग्ध आए तो आरोग्य सेतु ऐप आपको झट से अलर्ट कर देता है. यही कारण है कि आपको संक्रमण से बचाने के लिए ये ऐप काफी मददगार है.

  1. PM मोदी की अपील से कांप गई सभी इंटरनेट कंपनियां
  2. आरोग्य ऐप बना गूगल प्ले स्टोर पर नंबर वन
  3. फेसबुक, टिकटॉक, इंस्टाग्राम सभी ऐप्स को पछाड़ा आयोग्य सेतु ने

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news