सोने और चांदी में भारी उछाल, चांदी के भाव 40 हजार के पार
दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेत और आभूषण कारोबारियों की जबरदस्त लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों में ही जबरदस्त तेजी दिखाई दी.
नई दिल्ली : दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेत और आभूषण कारोबारियों की जबरदस्त लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों में ही जबरदस्त तेजी दिखाई दी. दिल्ली सर्राफा बाजार में शादी के सीजन में लिवाली बढ़ने से भी तेजी का दौर जारी है. सोमवार को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 32,650 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ाने से भी चांदी 410 रुपये उछल कर 40,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
लिवाली बढ़ने से सोने के भाव में तेजी रही
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख और घरेलू आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने के भाव में तेजी रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 150-150 रुपये मजबूत होकर 32,650 रुपये और 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में सोना 190 रुपये टूटा था. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,200 रुपये प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर रही.
चांदी हाजिर में जबरदस्त तेजी
चांदी हाजिर 410 रुपये बढ़कर 40,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 136 रुपये बढ़कर 39,309 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76 हजार रुपये और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,289.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 15.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.