नई दिल्ली : आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के अनुरूप सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने के भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग निकलने से चांदी 60 रुपये के सुधार के साथ 37,110 रुपये प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में नरमी का असर स्थानीय बाजार में खासकर सोने की कीमतों पर दिखा। 


अमेरिका के फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर निवेशकों को लगता है वहां ब्याज दरें बढ़ सकती हैं, जबकि विश्व बाजार का आर्थिक परिदृश्य धुंधला होता जा रहा है। सिंगापुर में सोने का भाव 0.2 फीसदी गिरावट के साथ 1162.25 डॉलर प्रति औंस रह गया।


राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 20.20 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,070 रुपये और 26,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,400 रुपये प्रति 8 ग्राम के पहले के स्तर पर बनी रही।


दूसरी ओर चांदी हाजिर 60 रुपये के सुधार के साथ 37,110 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 10 रुपये की तेजी के साथ 36,950 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इस बीच चांदी सिक्का लिवाल 52 हजार रुपये और बिकवाल 53 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।