Gold-Silver Price Today: करवाचौथ पर हुई सोने की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री के बाद धरतेरस और द‍िवाली पर सोने की ब‍िक्री में और तेजी आने की उम्‍मीद है. द‍िवाली से पहले सोने की कीमत में प‍िछले तीन द‍िन से लगातार तेजी देखी जा रही है. हालांक‍ि इससे पहले सोने की कीमत में उठा-पटक देखी गई और यह ग‍िरकर र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 नवंबर तक शादियों का सीजन
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है क‍ि धनतेरस- द‍िवाली और उसके बाद 14 नवंबर तक शादियों का सीजन होने के कारण सोने-चांदी का बाजार गुलजार रहता है. इससे आने वाले समय में सोने के दाम में तेजी आने की उम्‍मीद है. शुक्रवार को एमसीएक्‍स (MCX) और सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी गई.


MCX पर भी ग‍िरा सोने का रेट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 101 रुपये ग‍िरकर 50783 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 140 रुपये ग‍िरकर 56925 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50884 पर और चांदी 57140 रुपये पर बंद हुई थी.


नीचे आया सर्राफा बाजार का रेट
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 106 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50763 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी ग‍िरकर 56710 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. शुक्रवार को 23 कैरेट सोने का रेट 50560 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46499 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.