नई दिल्ली: Gold, Silver Price Today, 08 December 2020: सोने के भाव में आज हल्की तेजी दिख रही है, MCX पर गोल्ड का फरवरी वायदा 100 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, MCX पर गोल्ड एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है. कल सोना 50,000 रुपये के नीचे 49946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन चांदी की कीमतों में आज हल्की नरमी है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 250 रुपये की गिरावट के साथ 65200 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. कल चांदी 65499 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 


सोने की कीमतों में तेजी क्यों?


सोना और चांदी में कल गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब अमेरिका में राहत पैकेज जल्द आने की उम्मीद से इसमें तेजी है. इधर, जापान में भी राहत पैकेज जल्द आने के संकेत हैं. इसका असर सोने के भाव पर पड़ा है. 


अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने कहा है कि राहत पैकेज बिल पर बातचीत आगे बढ़ी है. जापान सरकार ने कहा है कि वह कुल 708 अरब डॉलर का राहत पैकेज जल्द पेश करने जा रही है. इसमें राजकोषीय उपायों की हिस्सेदारी 385 अरब डॉलर होगी. 


VIDEO



ये भी पढ़ें- Jet Airways फिर आसमान में उड़ने को तैयार, अगले साल गर्मियों तक शुरू होंगी सेवाएं


सर्राफा बाजार में सोना सस्ता


वेबसाइट Gooreturns.in के मुताबिक दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का रेट 52,430 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जो कि कल 52,420 रुपये था. कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का रेट 50660 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि कल 50650 रुपये था. मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,330 रुपये है, जो कि कल 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 51,630 रुपये है, जो कि कल 50790 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 


सर्राफा बाजार में चांदी का रेट


वेबसाइट Gooreturns.in के मुताबिक दिल्ली में आज चांदी का रेट 65,500 रुपये प्रति किलो है जबकि कल रेट 63,000 रुपये प्रति किलो था. मुंबई में भी भाव 65,500 रुपये प्रति किलो है कोलकाता में भी रेट 65,500 रुपये प्रति किलो है. चेन्नई में चांदी का रेट 69,500 रुपये प्रति किलो है जो कि कल 66,600 रुपये प्रति किलो था. 


ये भी पढ़े- ESIC लाभार्थियों को बड़ी राहत, निजी अस्पतालों में भी करवा सकेंगे इलाज


LIVE TV