Gold rate today, 5th March 2024:सोने की कीमत मंगलवार को ऑल टाइम रेट पर पहुंच गई. सोने के दाम ने नया रिकॉर्ड बना लिया.  वेडिंग सीजन में सोने ने नया रिकॉर्ड बना लिया. सोने की कीमत मंगलवार, 5 मार्च को ₹64,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.  भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई. जहां सोना 64 हजार के पार हो गया तो वहीं चांदी ने 72 हजार का आंकड़ा पार कर लिया.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन में 1050 रुपये बढ़े सोने के दाम  


सोने की कीमत में बीते दो दिनों में बपंर तेजी आई है. सोना लगातार चढ़ रहा है. दो दिन में सोना 1050 रुपये महंगा हो गया है.  वेडिंग सीजन में सोने की कीमत में लगी आग में खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है. सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी की कीमतों ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है. चांदी का भाव 1261 रुपये तक चढ़ गया.  मंगलवार को सोना जहां 64404 रुपये की कीमत पर खुला तो वहीं चांदी 72038 रुपये चढ़ गया. 


24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक सोने की कीमत  


24 कैरेट वाला सोना  64404 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाला सोना 64146 रुपये प्रति 10 ग्राम  
22 कैरेट वाला सोना 58994 रुपये प्रति 10 ग्राम 
18 कैरेट वाला सोना 48303 रुपये प्रति 10 ग्राम  
 चांदी की कीमत  72038 रुपये प्रति किलोग्राम  


सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड 


सोने की कीमत में तेजी से तीन महीने पहले के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 4 दिसंबर को सोने का लाइफ टाइम हाई रेट 64000 रुपए के पार पहुंच गया था. आज सोने की कीमत ने उसे भी तोड़ दिया है. मौजूदा साल की बात करें तो गोल्ड की कीमत में 1.643 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है.  


सोने की कीमत में तेजी के पीछे क्या है वजह?  


बाजार जानकारों की माने तो सोने की कीमत में ये ट्रिगर अमेरिका से आया है. फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने सोने को बल दिया है. गोल्ड और सिल्वर की कीमत अगले कुछ दिनों तक तेजी रहने की उम्मीद है. अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद ने गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी जा दी है. माना जा रहा है कि मई तक सोना 70 हजार रुपये तक पहुंच सकता है.