Gold Rate: फिर आया सोने में उछाल, कीमत ₹77000 के पार, कैसा है चांदी का हाल
वेडिंग सीजन में सोने की बढ़ती डिमांड का असर कीमतों पर दिखने लगा है. मंगलवार को सोके के दाम एक बार फिर से बढ़ गए. जहां मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी औऱ तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
Gold Price: वेडिंग सीजन में सोने की बढ़ती डिमांड का असर कीमतों पर दिखने लगा है. मंगलवार को सोके के दाम एक बार फिर से बढ़ गए. जहां मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी औऱ तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. अगर 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट के सोने के भाव पर नजर डाले तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिशन की वेबसाइट पर जारी रेटलिस्ट के मुताबिक आज सोने-चांदी की कीमत कुछ इस तरह से हैं.
10 ग्राम सोने का भाव
24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77175 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 76866 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70692 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 57881 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 45147 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोने की वायदा कीमत
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. MCX में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 151 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,363 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
चांदी की कीमत
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 435 रुपये की गिरावट के साथ 94,762 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2025 महीने में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 435 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,762 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.