Vande Bharat Express: यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक की लगभग 100 किलोमीटर की दूरी को 2 घंटे 30 मिनट से भी कम समय में पूरा करेगी. वर्तमान में, जम्मू-कश्मीर के इन दो प्रमुख शहरों के बीच कोई सीधी ट्रेन सर्विस उपलब्ध नहीं है.
Trending Photos
Katra Srinagar Vande Bharat Express: जम्मू कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की बाट जोह रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) और श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी.
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस कश्मीर घाटी के लिए पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. वहीं, जम्मू के लिए यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले नई दिल्ली-SMVD कटरा (22439/22440) और SMVD कटरा-नई दिल्ली (22478/22477) वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.
100 किलोमीटर की दूरी को 2 घंटे 30 मिनट में
चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक की लगभग 100 किलोमीटर की दूरी को 2 घंटे 30 मिनट से भी कम समय में पूरा करेगी. वर्तमान में, जम्मू-कश्मीर के इन दो प्रमुख शहरों के बीच कोई सीधी ट्रेन सर्विस उपलब्ध नहीं है, इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस इस क्षेत्र में रेल यात्रा को पूरी तरह से बदल देगी.
ET Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी. ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के तहत ऑपरेशनल होगी.
सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन
फिलहाल जोनल रेलवे USBRL प्रोजेक्ट के कटरा-रियासी सेक्शन के बीच ट्रायल रन कर रहा है. ट्रायल रन पूरा होने के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) विभिन्न ट्रैक कार्यों का रिव्यू करेंगे. इसके बाद सीआरएस से मंजूरी मिलने के बाद लॉन्च की तारीख तय की जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में डायनेमिक फेयर स्ट्रक्चर नहीं होगी. इसके अलावा ट्रेन की कंपोजिशन भी अभी डिसाइड नहीं किया गया है. हालांकि, उम्मीद है कि इस ट्रेन में 8, 16 या 20 कोच होंगी. ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया या टिकट की कीमतें अभी तय नहीं की गई हैं. उम्मीद है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से तक का किराया एसी चेयर कार के लिए लगभग 1500-1600 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200-2500 रुपये हो सकता है.