GST: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में CGST कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, SGST 40,499 करोड़ रुपये, IGST 47,783 करोड़ रुपये और सेस टैक्स 11,471 करोड़ रुपये रहा.
Trending Photos
GST Collection In December: GST से सरकार को होने वाली कमाई में बढ़ोतरी का सिलसिला दिसंबर में भी जारी रहा. देश में जीएसटी कलेक्शन दिसंबर महीने में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 40,499 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 47,783 करोड़ रुपये और सेस टैक्स 11,471 करोड़ रुपये रहा.
अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन
इसके साथ कुल सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी महीने में यह 1.65 लाख करोड़ रुपये था. आलोच्य महीने में घरेलू लेन-देन से जीएसटी 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि आयात पर कर से प्राप्त राजस्व करीब चार प्रतिशत बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये रहा.
GST collections for December 2024 surged by 7.3%, reaching Rs 1,76,857 crore, compared to Rs 1,64,882 crore in December 2023, says Government of India.
Data source: Government of India pic.twitter.com/RpLpB7EyWP
— ANI (@ANI) January 1, 2025
जीएसटी कलेक्शन नवंबर महीने में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था. अब तक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था.
(इनपुट- भाषा)