Gold Price Today, 8 July 2021: सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतें 8500 रुपये तक हुईं कम, जानिए ताजा रेट
Gold, Silver Rate Update, 8 July 2021: इस हफ्ते भी सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव दिख रहा है. सोना 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंचकर फिसल गया. चांदी में भी काफी उथल-पुथल के साथ ट्रेडिंग हो रही है.
Gold, Silver Rate Update, 8 July 2021: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर से गिरावट है. सोना वायदा बुधवार को 48,000 रुपये के बेहद करीब पहुंचा था. चांदी वायदा की कीमतों में तेजी कल थम गई. चांदी वायदा फिर से 70,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गया है.
MCX Gold: बुधवार को सोना अगस्त वायदा में पूरे दिन अच्छी तेजी के साथ कारोबार हुआ, इंट्रा डे में सोना 47999 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ा भी लेकिन ज्यादा देर तक इस पर टिका नहीं रह सका. अंत में सोना 260 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 47910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आज सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ खुला है.
भाव अभी 47770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! दिल्ली, नोएडा में महंगी हुई CNG और PNG, नई दरें आज से ही लागू
इस हफ्ते सोने की चाल (5-9 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47299/10 ग्राम
मंगलवार 47684/10 ग्राम
बुधवार 47910/10 ग्राम
गुरुवार 47770/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (28 जून-2 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47008/10 ग्राम
मंगलवार 46555/10 ग्राम
बुधवार 46839/10 ग्राम
गुरुवार 47039/10 ग्राम
शुक्रवार 47285/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8400 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47770 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8400 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: बुधवार को चांदी वायदा में पूरे दिन एक दायरे में कारोबार होता रहा, लेकिन आखिर में इसमें हल्की बिकवाली आई, आज चांदी का सितंबर वायदा 450 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ खुला है. चांदी वायदा एक बार फिर 69,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गया है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 70039/किलो
मंगलवार 69512/किलो
बुधवार 69365/किलो
गुरुवार 68900/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 68141/किलो
मंगलवार 67232/किलो
बुधवार 68135/किलो
गुरुवार 69402/किलो सितंबर वायदा
शुक्रवार 69118/किलो सितंबर वायदा
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11080 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11080 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 68900 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर
LIVE TV