7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर
Advertisement

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर

7th Pay Commission Updates: सितंबर से केंद्रीय कर्मचारियो की DA बहाली होगी, अभी 17 परसेंट की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, सितंबर से ये 31 परसेंट हो जाएगा, क्योंकि जुलाई में DA 3 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर

7th Pay Commission Latest Updates: 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल,  जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं. जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्‍ते में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है.

  1. जुलाई में महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है
  2. इस तरह सितंबर से कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा
  3. केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में एरियर भी मिलेगा 

31 परसेंट हो जाएगा DA

7वें वेतन आयोग के तहत अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 परसेंट महंगाई भत्ता मिलता है. जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी की बहाली हो जाएगी. तब ये सीधा 28 परसेंट हो जाएगा. इसमें जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, इसके बाद दूसरी छमाही यानि जुलाई 2020 में 3 परसेंट इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है. अब अगर जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट  (17+4+3+4+3) हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- SBI, BoB समेत 14 बैंकों पर रिजर्व बैंक ने लगाया 14.5 करोड़ का जुर्माना, जानिए आप पर क्या होगा असर

VIDEO-

जुलाई में 3 परसेंट बढ़ेगा DA

आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं. इसमें मई 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है. अब इंतजार जून के आंकड़ों का है, लेकिन इसमें बहुत जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. क्योंकि DA में 4 परसेंट की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है. इसलिए जुलाई में DA में बढ़ोतरी 3 परसेंट से ज्यादा नहीं होगी. 

इतनी रकम बढ़कर आएगी

JCM की नेशनल काउंसिल के शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के महंगाई भत्तों (DA) का ऐलान सितंबर में होगा. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी दो महीने का इंतजार करना होगा. शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, क्लास 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच होगा. उन्होंने कहा कि अगल लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा.

ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! दिल्ली, नोएडा में महंगी हुई CNG और PNG, नई दरें आज से ही लागू

LIVE TV

Trending news