नई दिल्ली: Gold Price Today 22 September 2021: पिछले कुछ समय से सोने का भाव अपने निचले स्तर पर था. गोल्ड का भाव कुछ दिनों से लगातार गिर रहा था. लेकिन आज एक बार फिर सोने की कीमत में तेजी आई है. वहीं, चांदी में आज मामूली सी गिरावट दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (Gold price on MCX) का वायदा भाव 46,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, सितंबर का चांदी वायदा (Silver price today) 60,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 


चांदी के दाम में आई गिरावट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ओर सोने के रेट्स ऊपर की ओर बढ़ें हैं तो वहीं चांदी के भाव में कमी आई है और यह 59,800 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 46,650 और 45,330 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. वहीं चेन्नई में सोने के रेट 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. दिल्ली में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 49,800 रुपये और मुंबई में 46,330 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में आज सुबह सोना 47,720 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता में गोल्ड की कीमत 48,250 रुपये है.


ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! DR में 356 फीसदी का इजाफा, जानिए कब से होगा लागू


इस हफ्ते सोने की चाल (20 सितंबर-22 सितंबर)


दिन                    सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                45,928/10 ग्राम
मंगलवार               46,205/10 ग्राम
बुधवार                  46,646 /10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)


इस हफ्ते सोने की चाल (13 सितंबर-17 सितंबर)


दिन                 सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                 46908/10 ग्राम
मंगलवार                46860/10 ग्राम
बुधवार                  46896/10 ग्राम
गुरुवार                  46076/10 ग्राम  
शुक्रवार                 46076/10 ग्राम


ये भी पढ़ें- रेलवे की खास पेशकश! अब जनरल डिब्बे में पाएं ‘रिजर्व क्लास’ जैसी सुविधा, आपको मिलेगी कंफर्म सीट


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है. घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर के करीब है. पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था.


कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और इक्विटी बाजारों में रुझान के चलते सोने की स्थित में बदलाव हो सकता है. निवेशक फेड की मौद्रिक नीति और चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं. 


मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट


आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV