Indian Railways: रेलवे की खास पेशकश! अब जनरल डिब्बे में पाएं ‘रिजर्व क्लास’ जैसी सुविधा, आपको मिलेगी कंफर्म सीट
Advertisement
trendingNow1991341

Indian Railways: रेलवे की खास पेशकश! अब जनरल डिब्बे में पाएं ‘रिजर्व क्लास’ जैसी सुविधा, आपको मिलेगी कंफर्म सीट

Railway latest news: बायोमेट्रिक टोकन मशीन से यात्रियों को अब ट्रेन के अनारक्षित क्लास में भी रिजर्व जैसी सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रेन में होने वाली आपराधिक वारदात पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा. आइए जानते हैं रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में.  

Biometric Token Machine

नई दिल्ली: Indian Railways Latest News: रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आप जनरल डिब्बे में भी रिजर्व क्लास जैसी सुविधा ले सकते हैं. दरअसल, रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च किया है. कोरोना काल में भीड़-भाड़ से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने ये खास पेशकश की है. यह मशीन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर साउथ सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया है. रेलवे स्टेशन पर लगने वाली ऐसी यह पहली मशीन है. आइए जानते हैं विस्तार से.

  1. भीड़-भाड़ से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने  की खास पेशकश
  2. रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन किया लॉन्च
  3. टोकन से होगी यात्रियों को सुविधा 

क्या है बायोमेट्रिक टोकन मशीन?

आपने भी देखा होगा कि जनरल डिब्बे में चढ़ते वक्त भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. रेलवे प्रशासन भी इस भीड़ काबू करने के लिए तत्पर राहत है. कोरोना काल में यात्रियों की भीड़ खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए रेलवे ने ये शानदार कदम उठाया है. इससे स्टेशनों पर दो गज की दूरी के नियम की धज्जियां भी नहीं उड़ेंगी. ट्रेन में बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए बायोमेट्रिक टोकन मशीन की व्यवस्था शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम! 10 हजार लगाएं और पाएं 16 लाख रुपये; जानिए सभी डिटेल

टोकन से होगी यात्रियों को सुविधा 

बायोमेट्रिक टोकन मशीन से हर यात्री के लिए एक टोकन जनरेट होगा और उसी टोकन के आधार पर यात्री अपनी-अपनी बारी से पैसेंजर ट्रेन में चढ़ेंगे. यानी अब कोई भीड़-भाड़ नहीं होगी. यह व्यवस्था पूरी तरह से अनारक्षित डिब्बे के लिए है क्योंकि रिजर्व क्लास में यात्रियों को पहले से पता होता है कि किस कोच में किस सीट पर बैठना है. और यही वजह है कि रिजर्व क्लास में भीड़ नियंत्रित रहती है. अनारक्षित क्लास में सीट के चक्कर में लोग एक साथ उमड़ पड़ते हैं.

नहीं होगी अब भीड़-भाड़ 

ट्रेन में अनारक्षित डब्बे में चढ़ने के दौरान अधिक भीड़ को देखते हुए बायोमेट्रिक मशीन लॉन्च की गई है. आपको बता दें कि यह मशीन हर पैसेंजर का नाम, पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और गंतव्य स्थान का रिकॉर्ड रखती है. मशीन पर यात्री को अपनी सारी डिटेल दलनी होती है. इसके बाद बायोमेट्रिक मशीन आपका फोटो और फिंगर प्रिंट को कैप्चर करेगी. सारी जानकारी लेने के बाद मशीन यात्री के लिए एक टोकन जनरेट करेगी. इस टोकन पर यात्री का सीरियल नंबर और कोच नंबर लिखा होता है. यात्री को कोच नंबर के हिसाब से ही बताई गई सीट पर बैठना होता है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! 'जाम' टकराना होगा मुश्किल, 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

क्राइम पर होगा कंट्रोल 

बायोमेट्रिक टोकन मशीन से ट्रेन में की जाने वाली आपराधिक वारदात पर शिकंजा कसा जा सकेगा. दरअसल, इससे रेलवे के पास सभी यात्री की डिटेल होगी, इसलिए कोई भी अपराध होने पर उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा. बायोमेट्रिक मशीन में जमा होने वाले फोटो और फिंगरप्रिंट के डर से आपराधिक तत्व ट्रेन में चढ़ने से डरेंगे. यानी कुल मिलाकर इस कदम से रेल की यात्रा और अधिक सुरक्षित हो सकेगी.

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे नेबताया, 'बायोमेट्रिक मशीन का बड़ा फायदा स्टेशनों पर भीड़ रोकने में होगा. चूंकि यात्रियों को पहले से कोच नंबर मिलेगा, इसलिए वे घंटों में लाइन खड़ाकर ट्रेन में बैठने का इंतजार नहीं करेंगे. बायोमेट्रिक मशीन से यात्री को टोकन लेते वक्त ही पता चल जाएगा कि किस कोच में बैठना है, तो वह स्टेशन या ट्रेन के पास तभी जाएगा जब वह आएगी.'

ये भी पढ़ें-  महंगाई भत्ते में फिर होगा 3% का इजाफा? केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने मिलेगी एक और खुशखबरी

प्लेटफॉर्म पर भी रहेगी दो गज की दूरी 

फिलहाल, जनरल क्लास के यात्री घंटों पहले से स्टेशन पर इकट्ठे हो जाते हैं लेकिन इस नए सिस्टम से अब स्टेशन पर और प्लेटफॉर्म पर भी होने वाली भीड़ को काबू किया जा सकेगा. यात्री को टोकन मिलने पर वह ट्रेन खुलने के 15 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाएगा और आराम से अपनी कोच में चढ़ेगा. टोकन मशीन से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की जरूरत और काम कम हो जाएगा क्योंकि पुलिस फोर्स को प्रशासनिक काम में ज्यादा माथापच्ची करनी होती है. बायोमेट्रिक मशीन सबसे पहले 14 सितंबर 2021 को लॉन्च की गई है. आपको बता दें कि सिकंदराबाद स्टेशन पर बहुत जल्द दूसरी बायोमेट्रिक मशीन भी लगेगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news