नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 30 रुपए की गिरावट के साथ 26,870 रुपए प्रति दस ग्राम रह गये। आभूषण निर्माताओं की घरेलू हाजिर बाजार में मांग घटने से बहुमूल्य धातुओं पर दबाव रहा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 100 रुपए टूट कर 36,900 रुपए किलो बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार विश्व बाजार में दाम घटने से भी स्थानीय बाजार पर इसका असर पड़ा। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले विश्व बाजार में सोना कमजोर हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। जिससे अर्थव्यवस्था में कर्ज लागत बढ़ने की उम्मीद जगी है।


घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले सिंगापुर में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत गिरकर 1201.81 डालर और चांदी के भाव 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,43 डालर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99 और 99.5 शुद्ध के भाव 30 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,870 रुपए और 26,670 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।


चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 36,900 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 150 रुपए की हानि के साथ 36,500 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 61,000 : 62,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।