Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जापान यात्रा के दौरान सोमवार को टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय राजदूत से विभिन्न मुद्दों को लेकर संवाद भी किया.
Trending Photos
Rajasthan News: टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में सोमवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सम्मान में सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में कत्थक, घूमर, राम आये सहित भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजस्थान और उत्तरप्रदेश के फैसिलेशन दिवस समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत और जापान के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने आपसी समझ और दोस्ती को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भौगोलिक दूरी के बावजूद ऐतिहासिक संबंध, साझा मूल्य और सहकारी पहलों से दोनों देशों के संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ी है. जापान फाउंडेशन और जापान इंडिया एसोसिएशन ने भाषा कक्षाओं, कार्यशालाओं और कला प्रदर्शनियों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाये हैं.
टोक्यो में उभर रहा है एक मिनी इंडिया- देवनानी
देवनानी ने कहा कि भारत और जापान के बीच ऐतिहासिक संबंध है. दोनों देशों के मध्य संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्य, मानवाधिकार, बहुलवाद, खुले समाज और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित है. आधुनिक संदर्भ में भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और जापान के स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक दृष्टिकोण ने रणनीतिक अभिसरण से अधिक सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि जापान में बढ़ते भारतीय समुदाय की उपस्थिति उल्लेखनीय है. टोक्यो में निशिकासाई जैसे क्षेत्रों में एक मिनी इंडिया उभर रहा है, जहां आईटी विशेषज्ञ और इंजीनियर सहित अनैक विषयों के विशेषज्ञ रह रहे है. जापान में भारतीय स्कूलों एवं अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना से भी संबंधी में मजबूती आई है. इस अवसर पर पर्यटन और शौर्य के प्रतीक राजस्थान पर वृत्तचित्र दिखाया गया. इसमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, कुम्भलगढ़ और रणथम्भौर सहित विभिन्न किलो को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में अजमेर, जयपुर, बीकानेर, दौसा, सवाई माधोपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न जिलों के प्रवासी भारतीय मौजूद रहे.
जापान में भारतीय राजदूत से संवाद
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जापान यात्रा के दौरान सोमवार को टोक्यो में भारत के एम्बेसडर सी.बी. जार्ज से मुलाकात की. देवनानी ने टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय राजदूत श्री जॉर्ज के साथ विभिन्न समसामयिक विषयों पर संवाद किया. उनसे निवेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान संबंधों पर चर्चा भी की. जापान के साथ सेमीकंडक्टर, तकनीक, ऑटोमोबाइल के साथ ही भविष्य की योजनाओं में पर्यटन पर भी निवेश और एक्सचेंज प्रोग्राम पर विचार-विमर्श किया. देवनानी को जार्ज ने राजदूत कार्यालय का अवलोकन कराया. देवनानी ने वहां अधिकारियों से परिचय किया. देवनानी ने जापान में प्रवासी भारतीयों द्वारा चलाए जा रहे उद्योग-धंधों, लोगों की आर्थिक स्थिति, रोजगार सहित शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पर्यटन और आध्यात्मिक बिन्दुओं पर चर्चा की.
माउंट फूजी और हिमालय के मध्य कनेक्ट स्थापित कर पर्यटन को दे बढ़ावा
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जापान के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट फूजी से टोक्यो के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा. देवनानी ने सुझाव दिया कि माउंट फूजी और हिमालय के मध्य कनेक्ट स्थापित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है. यह पर्वत टोक्यो-योकोहामा महानगरीय क्षेत्र से लगभग 60 मील पश्चिम में, मध्य होन्शू केयामानाशी और शिजुओका केन प्रान्त में प्रशांत महासागर तट के पास 12,388 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसके लंबे ज्वालामुखीय इतिहास और ऊँचाई इसे प्राकृतिक सौंदर्य के साथ सांस्कृतिक महत्व भी प्रदान करते हैं. बता दें कि देवनानी चार देशों की यात्रा करके बुधवार को जयपुर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, पेचकस से हमला कर ली जान
रिपोर्टर- शशि शर्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!