Anil Ambani Company: उद्योगपति अनिल अंबानी के अच्छे दिन उनके साथ अधिक दिन तक टिकते ही नहीं है.  एक तरफ गुड न्यूज आती नहीं कि बुरी खबरें उनके पीछे पड़ जाती है.  बीते दिनों अनिल अंबानी की कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा होने लगा. कंपनियों के कर्ज मुक्त होने के साथ ही उन्हें ऑर्डर मिलने लगे. रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में जान लौट आई और स्टॉक्स तेजी से बढ़ने लगे. इन खबरों से अनिल अंबानी खुश हो ही पाते की ताबड़तोड़ झटके देने वाली खबरों  ने उन्हें घेर लिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल अंबानी के लिए गुड न्यूज  


अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनियों में शामिल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बात करें तो कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी 4082 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 294.04 करोड़ रुपए का घाटा दिया था. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंशियल स्टेटमेंट ने अपने कर्ज के बोझ का निपटारा किया है. साथ ही एक आर्बिट्रेशन मामले में उसे 80.97 करोड़ रुपए मिले हैं. इससे उसका प्राॉफिट बढ़ा है. इसी तरह से रिलायंस पावर ने  चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2878.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.  कंपनियों का कर्ज कम होने और मुनाफा बढ़ने के साथ की उन्हें नए ऑर्डस मिलने लगे हैं.  उनकी कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़ने लगे हैं.  


अनिल अंबानी के लिए बैंड न्यूज  


अनिल अंबानी की खुशियां ज्यादा दिन टिक नहीं पा रही है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SECI) ने रिलायंस पावर को नोटिस भेजकर सवाल किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए. फर्जी बैंक दस्तावेज दमा करने के आरोप में रिलायंस पावर को अगले तीन सालों के लिए SECI ने बैन कर दिया है.   अनिल अंबानी की कंपनियों पर SEBI से लेकर SECI के रडार पर आ गई हैं. मार्केट रेग्युलेटर  सेबी ने जहां उनके ऊपर ट्रेड करने को लेकर रोक लगाई हुई है. वहीं सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने रिलायंस पावर को बोली लगाने से रोक दिया है.    हाल ही में उनपर लोन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा है. केनरा बैंक ने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी और उसकी सहायक कंपनी को धोखाधड़ी वाले खातों के रूप में वर्गीकृत किया है. सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड फंड हेराफेरी मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है. इससे पहले रिलायंस एंटरटेंनमेंट पर भी जुर्माना लगाया गया था.