नई द‍िल्‍ली : Bank of Baroda FD Rates : अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एसबीआई या एचडीएफसी बैंक में है तो यह खबर आपके ल‍िए है. सार्वजन‍िक क्षेत्र के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ने फ‍िक्‍सड ड‍िपाज‍िट पर ब्याज दरों (interest rates) में बदलाव क‍िया है. सीन‍ियर स‍िटीजन को बैंक पहले से ही 0.50 प्रत‍िशत का अतिरिक्त ब्याज देता है.


2.80 से 5.25 प्रत‍िशत तक ब्‍याज दरें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 25 फरवरी से फ‍िक्‍स ड‍िपाज‍िट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में बदलाव क‍िया है. इस चेंज के बाद BoB की नई एफडी ब्याज दरें 7 दिन से 10 साल के बीच मैच्योरिटी के लिए 2.80 प्रत‍िशत से 5.25 प्रत‍िशत तक हो गई हैं.


यह भी पढ़ें : चुनाव बाद 15 रुपये महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल, इसके पीछे हैं 3 बड़े कारण


1 वर्ष से कम पर 4.4 प्रत‍िशत ब्‍याज


अभी बैंक 7 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 2.80 फीसदी का ब्याज देता है. बैंक की तरफ से क‍िए गए बदलाव के बाद 46 दिन से 180 दिन की मैच्योरिटी पर 3.7 प्रत‍िशत और 181 से 270 दिन की मैच्योरिटी पर 4.30 प्रत‍िशत का ब्‍याज मिलेगा. 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की FD पर ब्याज 4.4 फीसदी है.


अध‍िकतम 5.25 प्रत‍िशत ब्‍याज दर


वहीं, एक साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5 प्रत‍िशत है. 1 वर्ष से ज्‍यादा और तीन वर्ष तक की एफडी पर ब्याज दर 5.1 प्रत‍िशत है. 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम FD पर 5.25 फीसदी ब्याज है. 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की FD के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. इससे पहले एचडीएफसी बैंक और एसबीआई की तरफ से भी एफडी पर म‍िलने वाले ब्‍याज में बदलाव क‍िया गया था. इसका सीधा फायदा नई एफडी कराने वाले लोगों को म‍िल रहा है.


हजारों करोड़ की संपत्‍त‍ि, आलीशान बंगला; Photos में देखें माधुरी-अशनीर की लग्‍जरी लाइफ


SBI में FD पर म‍िलना वाला ब्‍याज


7 द‍िन से 45 द‍िन तक-----2.90 %
46 द‍िन से 179 द‍िन तक-----3.90 %
180 द‍िन से 210 द‍िन तक-----4.40 %
211 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए-----4.40 %
1 साल से अध‍िक और दो साल से कम के ल‍िए-----5.10 %
2 साल से अध‍िक और 3 साल से कम के ल‍िए-----5.20 %
3 साल से अध‍िक और 5 साल से कम के ल‍िए-----5.45 %
5 साल से 10 साल तक के ल‍िए-----5.50 %
(सोर्स : www.paisabazaar.com) (वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए हर अवध‍ि पर 0.50 प्रत‍िशत का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज)


HDFC में FD पर म‍िलना वाला ब्‍याज


7 से 14 द‍िन तक-----2.50 %
15 से 29 द‍िन तक-----2.50 %
30 से 45 द‍िन तक-----3.00 %
46 द‍िन से 60 द‍िन तक-----3.00 %
61 द‍िन से 90 द‍िन तक-----3.00 %
91 द‍िन से 6 महीने तक-----3.50 %
6 महीना 1 द‍िन से 9 महीने तक----4.40%
9 महीना 1 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए----4.40%
1 साल तक के ल‍िए----5.00%
1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक के ल‍िए----5.00%
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक के ल‍िए----5.20%
3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक के ल‍िए----5.45%
5 साल 1  द‍िन से 10 साल तक के ल‍िए-----5.60 %
(सोर्स : www.paisabazaar.com) (वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए हर अवध‍ि पर 0.50 प्रत‍िशत का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज)


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें