इन बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, मिलेंगे 5-5 लाख; जानें कैसे
देश के 16 सहकारी बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, इन बैंको के ग्राहकों को 5-5 लाख रुपये मिलने वाले हैं. आइए बताते हैं कैसे मिलेंगे ये रुपये.
नई दिल्ली. लंबे समय से संकट का सामना कर रहे देश के 16 सहकारी बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. इन बैंको के ग्राहकों को 5-5 लाख रुपये मिलने वाले हैं. आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक यह रकम डिपाजिट इंश्योरेंस कवर स्कीम के तहत दी जाएगी. आरबीआई की सहयोगी संस्था डीआइसीजीसी (DICGC) एक नए नियम के तहत यह राशि जारी करेगी. डीआइसीजीसी ने पहले 21 बैंकों की लिस्ट तैयार की थी, लेकिन पांच बैंकों को सूची से बाहर कर दिया गया.
इन बैंको के ग्राहकों को नहीं मिलेगा लाभ
डीआइसीजीसी ने इस लिस्ट में से पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) समेत 5 अन्य सहकारी बैंकों को समाधान प्रक्रिया से गुजरने के कारण इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया. इनके ग्राहकों को पांच लाख रुपये का डिपाजिट इंश्योरेंस कवर नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ये बैंक फ्री में दे रहा है 20 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे खुलवाएं अकाउंट
इस कानून के तहत मिल रहा है फायदा
बता दें, अगस्त में संसद ने डीआइसीजीसी (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया था. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खाताधारकों को आरबीआइ द्वारा बैंकों पर मोरेटोरियम लागू करने के 90 दिनों के अंदर पांच लाख रुपये तक मिलें. ये कानून 1 सितंबर 2021 से लागू हुआ है, और इससे 90 दिनों की समयावधि 30 नवंबर 2021 को पूरी होगी. पहले चरण में भुगतान के लिए 90 दिनों की अवधि 30 नवंबर को पूरा हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, इससे लाखों ऐसे ग्राहक हैं जिनके खाते में अभी पैसा नहीं पहुंच सका है. ऐसे ग्राहकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. एक सप्ताह में पैसा सभी के खाते में पहुंचने की बात कही गई है. ये सभी वे बैंक हैं जो दिवालिया हो चुके थे. साथ ही ग्राहकों के पैसे के लेन-देन पर काफी समय से रोक लगी थी.
ये भी पढ़ें: रेलवे के साथ स्टार्ट करें खुद का बिजनेस, हो जाएंगे मालामाल; बस करना होगा ये काम
इन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा लाभ
1- अडूर कोऑपरेटिव अरबन बैंक- केरल
2- सिटी कोऑपरेटिव बैंक- महाराष्ट्र
3- कपोल कोऑपरेटिव बैंक- महाराष्ट्र
4- मराठा शंकर बैंक, मुंबई- महाराष्ट्र
5- मिलत कोऑपरेटिव बैंक- कर्नाटक
6- पद्मश्री डॉ. विठल राव विखे पाटिल- महाराष्ट्र
7-पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक, कानपुर- उत्तर प्रदेश
8- श्री आनंद कोऑपरेटिव बैंक, पुणे- महाराष्ट्र
9- सिकर अरबन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड- राजस्थान
10- श्री गुरुराघवेंद्र सहकार बैंक नियमित- कर्नाटक
11- मुधोई कोऑपरेटिव बैंक- कर्नाटक
12- माता अरबन कोऑपरेटिव बैंक- महाराष्ट्र
13- सरजेराओदादा नासिक शिराला सहकारी बैंक- महाराष्ट्र
14- इंडिंपेंडेंस कोऑपरेटिव बेंक, नासिक- महाराष्ट्र
15- दक्कन अरबन कोऑपरेटिव बैंक, विजयपुर- कर्नाटक
16- ग्रह कोऑपरेटिव बैंक, गुना- मध्यप्रदेश