Trending Photos
नई दिल्ली. PNB MySalary Account: अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए ही है. PNB अपने ग्राहकों को फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का फायदा दे रहा है. अगर आप नौकरीपेशा हैं और अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं तो आप PNB में अकाउंट खुलवाकर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाना पड़ेगा. आइए आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
पीएनबी (PNB) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अपनी सैलरी को बेहतर Manage करना चाहते हैं तो 'PNB MySalary Account' खाता खुलवाएं. इसके तहत अगर किसी के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे के साथ स्टार्ट करें खुद का बिजनेस, हो जाएंगे मालामाल; बस करना होगा ये काम
PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को इंश्योरेंस कवर समेत और भी कई तरह के फायदे दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है. यानी इस अकाउंट को खुलवाने पर आपका फायदा ही फायदा है.
1. 'सिल्वर' कैटेगिरी- इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
2. 'गोल्ड' कैटेगिरी- इस कैटेगिरी में 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
3. 'प्रीमियम' कैटेगिरी- इसमें 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
4. 'प्लैटिनम' कैटेगिरी - इस कैटेगिरी में 150001 रुपये से ज्यादा मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में किस वक्त TTE किसी भी हाल में चेक नहीं कर सकता टिकट, जानें क्या है नियम
- बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
- सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर इसकी डिटेल में जानकारी ले सकते हैं.