Google Pay UPI Lite का पिन-फ्री स्मॉल वैल्यू फीचर, जानिए ये लेनदेन को PIN-free कैसे बनाएगा
Google Pay UPI Lite: यह फीचर के जरिए एक क्लिक में तत्काल लेनदेन के लिए 24 घंटे में दो बार 2,000 रुपये निकाल सकेंगे. खास बात ये हैं कि बैंक का सर्वर डाउन होने पर भी उपयोगकर्ता दिन के समय लेनदेन कर सकेगा.
Google Pay UPI Lite: लेनदेन को आसान और तेज बनाने की कोशिश में डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) ने एक नया यूपीआई (UPI) पिन-फ्री 'लाइट' (PIN-free Lite) फीचर लॉन्च किया है. यह नया भुगतान विकल्प उपयोगकर्ताओं को एक क्लिक में 200 रुपये तक के तत्काल लेनदेन के लिए 24 घंटे में दो बार 2,000 रुपये और अधिकतम 4,000 रुपये एड करने की अनुमति देगा.
Google Pay का UPI लाइट फीचर
जानकारी के मुताबिक UPI लाइट सुविधा वास्तविक समय के बैंक लेनदेन पर निर्भर नहीं करती है. इसका मतलब है कि अगर लिंक किए गए बैंक का सर्वर डाउन है, तब भी उपयोगकर्ता दिन के किसी भी समय लेनदेन कर सकेगा. उपयोगकर्ता को प्रत्येक लेनदेन के लिए हर बार यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरी नहीं होती है. वही. वॉलेट से भुगतान केवल एक क्लिक से किया जा सकेगा.
ऐसे करें UPI लाइट का इस्तेमाल
यूपीआई लाइट का यूजकरन के लिए मोबाइल पर Google Pay एप्लिकेशन खोलना होगा.
ऊपर दाएं कोने में प्रोफ़ाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
भुगतान विधि अनुभाग में UPI लाइट विकल्प चुनें.
वह बैंक खाता चुनें जिसे आप UPI लाइट से लिंक करना चाहते हैं.
UPI लाइट वॉलेट में जोड़ने के लिए राशि (2,000 रुपये तक) दर्ज करें.
टॉप-अप को प्रमाणित करने के लिए UPI पिन दर्ज करें
इस तरह आप UPI लाइट का यूज करना शुरू कर सकते हैं.
एक ही खाते का कर सकेंगे यूज
उपयोगकर्ता के लिए यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Google Pay पर केवल एक UPI लाइट खाते की जरूरत है. वहीं, किसी उपयोगकर्ता के पास UPI से जुड़े कई बैंक खाते हैं, तो वे उनमें से केवल एक का उपयोग UPI लाइट के लिए कर सकते हैं.