Government Scheme: 18 साल के हैं तो इस योजना के लिए अभी करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
Modi Sarkar Yojana: आज महंगाई के दौर में 2500 रुपये की मंथली इनकम ज्यादा नहीं होती, लेकिन अगर ये अमाउंट भी आपको आसानी से मिल जाए तो इसमें बुराई क्या है?
Investment Tips: आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक बार आवेदन करने के बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाएगी. वैसे इस योजना के तहत आपको 2500 रुपये से कुछ ज्यादा अमाउंट की राशि मिलेगी. बाजार के उतार-चढ़ाव के जोखिम के बीच आपको बहुत सोच-समझ कर निवेश करना चाहिए. आपको निवेश का ऐसा ऑप्शन चुनना चाहिए, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित हो और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिले. ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS) इस स्माल सेविंग्स स्कीम में आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है. इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. यानी, पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम होना शुरू हो जाएगी. आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं.
ये है योजना
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको 5 साल के लिए निवेश करना होगा. 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यानी इसमें आजीवन मासिक इनकम का भी लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सालाना ब्याज दर 6.7 फीसदी है.
ऐसे मिलेंगे 2500 रुपये मंथली
इस महीने केंद्र सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम के निवेशकों को कुछ राहत दी है. हाल ही में ब्याज दर में इजाफा किया गया है. अगर आप इस स्कीम में 4,50,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से एक साल का कुल ब्याज 30916 रुपये होगा, तो मंथली आने वाला ब्याज 2576 रुपये होगा. इसमें आप जॉइंट खाता खोलकर 9 लाख रुपए का निवेश भी कर सकते हैं. इस तरह आपको 61832 रुपये का सालाना ब्याज मिलेगा. इस रकम को 12 महीनों में बांट दिया जाए, तो इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5152 रुपये होगा.
ऐसे करें अप्लाई
1. MIS अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए.
2. इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है.
3. इसके लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे.
4. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे.
5. ये डॉक्युमेंट लेकर आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरें.
6. आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
7. फॉर्म भर कर इसमें नॉमिनी का नाम भी दें.
8. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर