Hallmarking for silver: चांदी के जेवरात या चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सोने के बाद अब चांदी की हॉलमार्किंग (Silver Hallmarking) होगी.  सरकार चांदी की हॉलमार्किंग पर विचार कर रही है. सोने की तरह ही चांदी के लिए भी एक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है,  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी के लिए ‘हॉलमार्किंग’
 
सरकार चांदी के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार कर रही है.  खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी तथा चांदी के सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए.  जोशी ने 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में कहा,  चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ के लिए उपभोक्ताओं की ओर से मांग है. 


 आप (बीआईएस) इस पर विचार-विमर्श कर निर्णय ले सकते हैं।. सरकार ने वर्तमान में केवल सोने के आभूषणों तथा अन्य सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य की है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ता हितों की रक्षा करना तथा उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है. मौजूदा ‘हॉलमार्किंग’ प्रणाली में छह-अंकीय ‘अल्फ़ान्यूमेरिक कोड’ शामिल है, जो सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है.  चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ से भारत में बहुमूल्य धातुओं के गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को बल मिलेगा. भाषा