नई दिल्ली : केंद्र सरकार दक्षिण कोरिया की इस्पात कंपनी पॉस्को की ओड़िशा में 52,000 करोड़ रुपये की इस्पात परियोजना के लिए लौह अयस्क ढूंढने का लाइसेंस प्रदान करने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। यह परियोजना करीब एक दशक से अटकी हुई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय को ओड़िशा सरकार से एक प्रस्ताव मिला है जिसमें पोस्को को 2,082.50 हेक्टेयर के अधिसूचित क्षेत्र में अयस्क ढूंढने का पट्टा देने की बात है। इसकी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि ओड़िशा सरकार ने जगतसिंहपुर जिले में संयंत्र लगाने के लिए अभी तक करार का नवीकरण नहीं किया है। यह करार समाप्त हो चुका है।


ओड़िशा सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस परियोजना को लेकर आशान्वित है।