Attack on Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पर हमले की बड़ी खबर आ रही है. नागपुर के पास उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव किया. इस हमले में अनिल देशमुख जख्मी हो गए हैं और उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं.
Trending Photos
Attack on Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनकी कार पर पथराव किया गया है और वो इस हमले में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में अनिल देशमुख का सिर फूट गया है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि अनिल देशमुख पर हुआ हमला कितना खतरनाक है. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि अनिल देशमुख गाड़ी में ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठे हुए हैं और उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर यह हमला कटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ जब वो अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने के लिए नरखेड़ में एक जनसभा से लौट रहे थे. उनका बेटा सलिल देशमुख महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन था. सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि अनिल देशमुख के सिर से खून बह रहा है और कुछ लोग उनको लेकर जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य तस्वीर में वो कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और उनके सिर पर सफेद रंग के गमछा बंधा हुआ है.
#महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के गाड़ी पर पथराव.
नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित कर वापस लौट रहे अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव,अनिल देशमुख घायल,कार का कांच टुटा,पथराव किसने किया ये स्पष्ट नहीं है।@AnilDeshmukhNCP @NCPspeaks @DGPMaharashtra @PawarSpeaks pic.twitter.com/zaqjxa4aY4
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) November 18, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री रह चुके हैं. अप्रैल 2021 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और दिसंबर 2022 में उन्हें जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया था. एक प्रोग्राम के दौरान अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान एक किताब भी लिखी है, जो जल्द ही बाजार में मौजूद होगी. अनिल देशमुख की किताब का नाम 'डायरी ऑफ होम मिनिस्टर' है.