UP Board Exam Time Table 2025: आ गया यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का टाइम टेबल, यहां चेक करें 10वीं का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12520179

UP Board Exam Time Table 2025: आ गया यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का टाइम टेबल, यहां चेक करें 10वीं का पूरा शेड्यूल

UP 10th Board Exam Date Sheet 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी. यहां देखिए हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम...

UP Board Exam Time Table 2025: आ गया यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का टाइम टेबल, यहां चेक करें 10वीं का पूरा शेड्यूल

UP Board 10th Exam Time Table 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार की शाम टाइम टेबल जारी किया है, जिसके मुताबिक इस साल वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा. यहां हम आपको यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा का पूरा टाइम टेबल बताने जा रहे है. आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाकर 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

यहां से डाउनलोड करें डेटशीट
इस बार 17 दिनों तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का पर्चा लिखना पड़ेगा. इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.

10वीं बोर्ड 2025 एग्जाम शेड्यूल
मैथ्स का पेपर - 1 मार्च 2025 
साइंस का पेपर - 4 मार्च 2025 
अंग्रेजी का पेपर  - 7 मार्च 2025 
सोशल साइंस का पेपर - 11 मार्च 2025 

इस बार महाकुंभ के चलते महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव भेजा गया था. इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स की संख्या 27,40,151 बताई जा रही है. 

साल 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थीं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच हुआ था.

नकल की रोकथाम
यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने कहा,'वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी. नकल की रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे." 

Trending news