HDFC Bank MCLR Rates: HDFC Bank ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने MCLR Rates में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की नई दरें आज से यानी 8 फरवरी से लागू हो गई हैं. HDFC Bank ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने कुछ चुनिंधा अवधि के लोन की दरों में 10 बीपीएस का इजाफा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इजाफे के बाद में बैंक का MCLR 8.90 फीसदी से लेकर के 9.35 फीसदी के बीच में आ गया है. बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद में इसकी दर 8.80 फीसदी से बढ़कर 8.90 फीसदी हो गई है. 


एक महीने और तीन महीने का कितना है रेट?


बैंक ने एक महीने के एमसीएलआर रेट में भी इजाफा कर दिया है, जिसके बाद में यह दर बढ़कर 8.85 फीसदी से बढ़कर 890 फीसदी हो गया है. 3 महीने के MCLR रेट भी 9 फीसदी से बढ़कर 9.10 फीसदी हो गया है. इसके अलावा 6 महीने का MCLR Rates 9.30 फीसदी है. 


एक साल का MCLR भी बढ़ा


ज्यादातर ग्राहकों से जुड़े एक साल के लोन की ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं. एक साल का एमसीएलआर रेट 9.25 फीसदी से बढ़क 9.30 फीसदी हो गया है.वहीं, 3 साल का MCLR रेट स्थिर बना हुआ है. यह 9.35 फीसदी पर ही है. 


आइए चेक करें क्या हैं रेट्स-


>> ओवरनाइट - 8.90 फीसदी
>> 1 महीना - 8.95 फीसदी
>> 3 महीना - 9.10 फीसदी
>> 6 महीने - 9.30 फीसदी
>> 1 साल - 9.30 फीसदी
>> 2 साल - 9.35 फीसदी
>> 3 साल - 9.35 फीसदी


MCLR Rate क्या होता है?


एमसीएलआर रेट वह दर होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहक को लोन नहीं दे सकता है. बैंकों के लिए हर महीने ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर जारी करना जरूरी होता है. MCLR बढ़ने से होम लोन, व्हीकल लोन की ब्याज दरें बढ़ जाती हैं.