HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी के न‍िवेशकों को बुरा हाल है. ह‍िंडनबर्ग की र‍िपोर्ट आने के बाद सोमवार को अडानी ग्रुप के आठ शेयर में ग‍िरावट देखी गई थी. लेक‍िन अब दूसरी कारोबारी द‍िन मुनाफावसूली के कारण एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में करीब 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई. बिकवाली के दबाव से बैंक का मार्केट कैप‍िटलाइजेशन 42,205.92 करोड़ रुपये लुढ़क गया. शेयर में गिरावट का कारण हाल ही में एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशन) सूचकांक में बदलाव से उम्मीद से कम कोष (पैसिव फंड) का आना माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1,603 रुपये पर बंद हुआ शेयर


बीएसई में प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी का शेयर 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.60 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3.60 प्रतिशत टूटकर 1,601.20 रुपये पर आ गया था. एनएसई में यह 3.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.20 रुपये पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के र‍िसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक में गिरावट का कारण हाल में एमएससीआई सूचकांक में फेरबदल के कारण उम्मीद से कम ‘पैसिव फंड’ का प्रवाह होना है.’ बैंक का बाजार पूंजीकरण 42,205.92 करोड़ रुपये घटकर 12,21,541.23 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में  एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा.


शेयर का हाल
सोमवार को 1661 रुपये पर बंद हुआ एचडीएफसी बैंक का शेयर मंगलवार सुबह ग‍िरकर 1628 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 1601 रुपये के लेवल तक नीचे ग‍िरा. इस दौरान इसने 1631.55 रुपये का इंट्रा डे हाई भी टच क‍िया. लेक‍िन बाद में इसमें ग‍िरावट हावी रही. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,791.90 रुपये और लो लेवल 1,363.45 रुपये है. इस ग‍िरावट के बाद बैंक का मार्केट कैप ग‍िरकर 12,21,541 करोड़ रुपये पर आ गया है.