HDFC Bank Update: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मर्जर के बाद इससे जुड़ा एक और बड़ा अपडेट आया है. एक र‍िपोर्ट में कहा गया क‍ि एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन ने र‍िटेल लोन को ‎मॉर्गेज (Mortgage Segment) और नॉन ‎मॉर्गेज (Non Mortgage Segment) दो कैटेगरी में बांट द‍िया है. इन दो नए सेग्‍मेंट के ल‍िए दो ग्रुप हेड और दो रीजनल हेड होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बदलाव 1 अक्‍टूबर से प्रभावी हुआ


इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार बैंक की तरफ से कर्मचार‍ियों को एक द‍िन पहले 3 अक्‍टूबर को इससे जुड़ी इंटरनल मेल जारी करके सूचना दी गई है. इसमें बताया गया क‍ि यह बदलाव 1 अक्‍टूबर से प्रभावी है. तीन दशक लंबे सफर में जगदीशन बैंक के दूसरे सीईओ हैं. उन्‍होंने बैंक कर्मचारियों से कहा कि आर्गेनाइजेशन में बदलाव के बाद हमने जो तरीका बनाया है उसका फायदा उठाने के साथ ही बेहतर निष्पादन पर तेजी से फोकस करने में मदद मिलेगी.


एचडीएफसी बैंक शीर्ष मैनेजमेंट की री-स्‍ट्रक्‍चर‍िंग करेगा
जगदीशन ने मेमो में कस्‍टम सेंटरस‍िटी पर फोकस करते हुए कहा, पुनर्गठन का मुख्‍य उद्देश्य ग्राहकों की बेहतर सेवा करना और अपने स्‍टेकहोल्‍डर्स को बेहरत मूल्‍य प्रदान करना है. साथ ही मार्केट की प्रतिस्पर्धा में मजबूती से खड़े रहना है. कर्मचार‍ियों को भेजी गई इंटरनल मेल में बताया गया क‍ि एचडीएफसी बैंक की तरफ से शीर्ष मैनेजमेंट का पुनर्गठन करेगा.


ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने आईटी और डिजिटल फंक्‍शन को रमेश लक्ष्मीनारायणन के नेतृत्व में सीईओ शशिधर जगदीशन के अधीन कर दिया है. इसके अलावा, साल 2009 से ट्रेजरी की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे आशीष पार्थसारथी र‍िटेल ब्रांच ब‍िजनेस की ज‍िम्‍मेदारी म‍िलेगी.