HDFC Ltd Prime Lending Rate: अगर आपने भी एचडीएफसी की हाउस‍िंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ल‍िमिटेड (HDFC Ltd.) से होम लोन ल‍िया है तो यह खबर आपके ल‍िए है. एचडीएफसी (HDFC) ने एक बार फ‍िर से प्राइम लेंड‍िंग रेट में 0.35 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान क‍िया है. इससे होम लोन की न्यूनतम ब्‍याज दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है. नई दर को मंगलवार यानी 20 द‍िसंबर से लागू कर द‍िया गया है. एचडीएफसी की तरफ से शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कहा गया प्राइम लेंड‍िंग रेट 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

800 या इससे ज्‍यादा क्रेड‍िट स्‍कोर वालों को म‍िलेगी सुव‍िधा
आपको बता दें मई से अब तक एचडीएफसी (HDFC) ने अपने लोन रेट में 2.25 प्रतिशत का इजाफा क‍िया है. एचडीएफसी ने कहा कि 8.65 प्रतिशत की नई दर केवल उन ग्राहकों के लिए लागू होगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 800 या उससे ज्‍यादा होगा. कंपनी का दावा है क‍ि यह होम लोन की न्यूनतम दर है. इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से हर महीने 10 लाख क्रेड‍िट कार्ड जारी करने की घोषणा की गई थी. इससे सीधे तौर पर बैंक के ग्राहकों को फायदा देने का प्‍लान है.


बैंक ने ग्राहकों के फायदे से जुड़ा प्‍लान तैयार क‍िया
बैंक की तरफ से हर महीने 10 लाख क्रेड‍िट कार्ड जारी करने की योजना को पूरा करने के ल‍िए बैंक ने ग्राहकों के फायदे से जुड़ा प्‍लान तैयार क‍िया है. क्रेड‍िट कार्ड पर खर्च बढ़ाने के ल‍िए ऑनलाइन र‍िटेल से लेकर फूड ड‍िलीवरी तक कई इंडस्‍ट्रीज के साथ पार्टनरश‍िप की योजना है. बैंक के कंट्री हेड पराग राव (Parag Rao) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि अभी यह संख्‍या 5 लाख है, ज‍िसे 10 लाख करने की योजना है.  इस टारगेट को अचीव करने के ल‍िए कंपन‍ियों से म‍िलने वाली स्‍कीम का फायदा ग्राहकों को होगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.