High Return Stocks: शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा कदम होता है, लेकिन अगर आपके पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको जबर्दस्त रिटर्न देते हैं तो ये रिस्क ज्यादा असर नहीं करते. हम आपको ऐसे ही एक और स्टॉक के बारे में आज बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है लॉरस लैब्स (Laurus Labs).


Laurus Labs का शानदार परफॉर्मेंस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉरस लैब्स (Laurus Labs) एक फार्मा कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को 1 साल में ही मालामाल कर दिया. इस फार्मा कंपनी ने बीते एक साल में 560 परसेंट का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. फिलहाल कंपनी के शेयर NSE पर ये  4.33 परसेंट की तेजी के साथ 678.90 रुपये पर बंद हुए हैं. इंट्रा डे के दौरान कंपनी के शेयरों ने अपना उच्चतम स्तर 682.85 रुपये को भी छुआ.


ये भी पढ़ें- EPFO: इन कर्मचारियों के हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी! देखिए क्या इस सरकारी स्कीम का फायदा आपको मिलेगा


Laurus Labs ने दिया 560 परसेंट का रिटर्न


अब एक नजर इसके बीते एक साल की परफॉर्मेंस पर डालते हैं. 29 जून, 2020 को कंपनी का शेयर 103 रुपये था, आज 29 जून 2021 को इसका भाव 678.90 रुपये है. यानी तब से लेकर अबतक इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 559 परसेंट का मोटा रिटर्न दिया है. अब अगर आपने इस कंपनी में एक साल पहले 5 लाख रुपये लगाए होते, तो उनकी वैल्यू 32.95 लाख रुपये होती. यानी आपके पैसे 6 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुके होते.


क्या करती है कंपनी


Laurus Labs देश की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों में शामिल है जो API सेगमेंट में डील करती है. आपको बता दें कि Laurus Labs दुनिया की 10 सबसे बड़े जेनेरिक दवाएं बनाने वाली कंपनियों में से 9 को API (Active Pharmaceutical Ingredients) सप्लाई करती है, या ऐसे समझ लीजिए कि दवाओं के लिए बल्क ड्रग सप्लाई करती है. साथ ही antiretroviral drugs के साथ कार्डियोवस्कुलर और ओंकियोलॉजी के API सेगमेंट में भी कंपनी की पकड़ मजबूत है.


CARE ने रेटिंग अपग्रेड की


कंपनी ने पिछले 2 साल से API सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है, साथ ही इस वजह से कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह से लगातार तेजी का दौर कायम है. इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए रेटिंग एजेंसी CARE ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके स्टेबल आउटलुक के साथ CARE AA कर दिया है.


अमेरिकी बाजारों में उतारेगी प्रोडक्ट.


Laurus Labs ने वित्त वर्ष 2023 में 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा है. अमेरिकी बाजारों में कंपनी अपने 9 प्रोडक्ट्स जल्द ही उतार सकती है, इसे लेकर कंपनी को मंजूरी भी मिल चुकी है. 8 प्रोडक्ट को अभी शुरुआत मंजूरियां मिली है. जबकि कंपनी ने 26 प्रोडक्ट्स के अप्रूवल के लिए यूएस रेगुलेटर के पास आवेदन किया था.


कंपनी का मुनाफा बढ़ा


एक नजर कंपनी के तिमाही नतीजों पर भी डाल लेते हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में कंपनी को कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 296.92 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 110.15 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 68% बढ़कर 1411.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 839.14 करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें- Income Tax Deadline: Taxpayers को मिली बड़ी राहत! TDS रिटर्न, फॉर्म-16 जारी करने की डेडलाइन बढ़ी


LIVE TV