Adani Hindenburg Saga: हिंडनबर्ग के बाद अडानी के लिए एक और माथापच्ची, अब SEBI खंगालेगा इन रिकॉर्ड्स को
Gautam adani: हिंडनबर्ग का मामला शांत नहीं हुआ, उससे पहले ही अडानी ग्रुप के लिए और बुरी खबर आ गई है. अब SEBI, अडानी के कुछ निवेशकों के साथ उनके रिश्तों के बारे में जांच करने वाली है.
Adani probing relation: जनवरी महीने में हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) पर मुश्किल आ चुकी थी, लेकिन अब दूसरे ही मामले में संकट के बादल छा रहे हैं. जी, हां सेबी भी अडानी के मामले अब जांच करने वाला है. पहले से ही अडानी की आधी संपत्ति हिंडनबर्ग की आंधी उड़ चुकी है. ऐसे में सेबी FPO के मामले में कार्रवाई करने वाला है. द इंडियन एक्सप्रेस ने रॉयटर्स के हवाले से बताया है कि सेबी, अडानी ग्रुप के कुछ निवेशकों के साथ उनके रिश्तों की जांच करने वाला है.
SEBI करेगा जांच
रॉयटर्स के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि बाजार नियामक सेबी, अडानी ग्रुप के कुछ निवेशकों के साथ उनके रिश्तों की जांच करने वाला है. आपको बता दें कि सेबी ने अडानी एंटरप्राइजेज के FPO से जुड़े दो एंकर इनवेस्टर्स के साथ उनके रिश्तों की शुरू भी कर दी है. कुछ दिनों पहले ही गौतम अडानी ने ऐलान कर एफपीओ को वापस लेने का ऐलान किया था. सेबी दो एंजल इनवेस्टर आयुष्मत लिमिटेड और ग्रेट इंटरनेशनल टस्कर फंड के साथ कंपनी के रिश्तों के बारे में जांच करने वाला है. सेबी ने शेयरों की खरीद में नियमों के उल्लघंन की जांच शुरू की है.
मॉरीशस से है संबंध!
आपको बता दें कि अडानी के एफपीओ में जो कंपनियां पैसा लगा रही हैं. उसमें दोनों ही एंकर निवेशक का संबंध मॉरीशस से है. कुछ दिनों पहले ही अडानी समूह ने 20 हजार करोड़ के FPO जारी किए थे, फिर हिंडनबर्ग के मामले की वजह से इसे वापस ले लिया गया. अब सेबी FPO की प्रक्रिया के बारे में जांच करने वाला है. इस जांच में देखा जाएगा कि एंजल इनवेस्टर्स से उनके कोई रिश्ते तो नहीं हैं या किसी भी तरह का हितों का टकराव तो नहीं है. हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर आरोप लगाया था कि अडानी की एक प्राइवेट एंटिटी में इन दोनों की हिस्सेदारी है. सेबी इस मामले की भी जांच कर रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे