Hindenburg Sebi Chairman Madhabi Buch: कुछ समय पहले अडानी का साम्राज्य हिला डालने की कोशिश कर चुके विदेशी संस्थान हिंडनबर्ग ने एक बार फिर अडानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है. अमेरिकी रिसर्च  इंवेस्टमेंट कंपंनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Buch) और उनके पति पर अडानी (Adani) से जुड़ी विदेशी कोष में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया है. हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी और उनके पति को लपेटे में लिया है. हालांकि सेबी प्रमुख और उनके पति धवल ने साझा बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं. इनमें जरा  भी सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब जैसी है. सभी आवश्यक डिटेल्स/खुलासे काफी समय पहले ही SEBI को दिए जा चुके हैं. हमें किसी भी फाइनेंशियल पेपर का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Hindenburg के आरोपों का SEBI चीफ ने दिया जवाब


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!