Total Railway Station In Delhi: मौजूदा समय में लंबे सफर करने के लिए ट्रेनों को सबसे आरामदायक और सुरक्षित माना जाता है. भारत में रेल नेटवर्क इतना बड़ा है कि वह आपको देश के लगभग हर हिस्से में पहुंचा सकता है. आपको बता दें कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला देश बन चुका है. यहां 1 दिन में सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें चलती हैं और लाखों लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन के तौर पर भी जाना जाता है. ज्यादातर लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से परिचित होंगे लेकिन राजधानी दिल्ली में कई ऐसे रेलवे स्टेशन मौजूद हैं जिनके बारे में कई दिल्ली वालों को भी जानकारी नहीं है और इन्हीं रेलवे स्टेशंस के बारे में यहां बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी हैं दिल्ली के नॉनपुलर रेलवे स्टेशन


1. बहुत कम लोगों को पता है कि पूर्वी दिल्ली में ओखला रेलवे स्टेशन भी मौजूद है जहां पर 7 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. ओखला रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो कालकाजी है. इस स्टेशन का कोड OKA है.


2. दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर के नजदीक शाहदरा मौजूद है. शाहदरा में अपने खुद के रेलवे स्टेशन भी है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यमुना नदी के किनारे बसे इस इलाके को दिल्ली का सबसे पुराने इलाकों में शामिल किया जाता है.


3. दिल्ली किशनगंज रेलवे स्टेशन सराय रोहिला में मौजूद है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन रेड लाइन से होकर गुजरता है जहां किशनगंज सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.


4.  पश्चिमी दिल्ली के इलाके में गेवरा रेलवे स्टेशन मौजूद है जिसके नजदीकी मेट्रो मुंडका औद्योगिक क्षेत्र है जहां से ग्रीनलाइन होकर गुजरती है. यहां से भी ट्रेनें देश के कई हिस्सों में जाती हैं.


5.  लोधी कॉलोनी के अंदर मौजूद सेवा नगर रेलवे स्टेशन के बारे में भी जातक दिल्ली वाले नहीं जानते हैं. आपको बता दें कि उत्तरी रेलवे के अंदर आता है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सेवा नगर के पास में ही मौजूद है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे