Zomato Vs Resturant Bill: जोर से भूख लगी तो फटाफट हाथ मोबाइल फोन की ओर बढ़ जाते हैं, एक ही क्लिक और कुछ ही मिनट में गरमा गरम खाना आप के दरवाजे पर पहुंच जाता है.  न बनाने का झंझट न बर्तन धोने का तामझाम...इससे अच्छा और क्या हो सकता है. लेकिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां आपकी इसी चाहत का खूब फायदा उठाती है.  ऑनलाइन फूड आइटम्स खाने में तो स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन आपकी जेब पर भी भारी पड़ते हैं. भूख लगते ही आप घर बैठें मोबाइल से फटाफट खाना ऑर्डर करते हैं और कुछ ही मिनटों में खाना आपके दरवाजे पर पहुंच भी जाता है. जितना आसान खाना ऑर्डर करना है उतना ही वजन आपकी जेब पर पड़ता है. जब सोशल मीडिया पर एक यूजर से रेस्तरां से खरीदे खाने का बिल और और जोमैटो के बिल को अगल-बगल रखकर दिखाया तो नई बहस शुरू हो गई....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन फूड जेब पर भारी  


फूड डिलीवरी ऐप कुछ ही मिनटों में आपके घर तक खाना तो पहुंचाते हैं, लेकिन इसके बदले में आपसे मोटी रकम भी वसूलते हैं. जिस रेट पर मोबाइल ऐप से खाना मंगवा रहे हैं, उसका रेट रेस्टोरेंट में कुछ ओर ही है.  X यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी ऐप के बीच रेट का अंतर दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है . सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें एक यूजर ने दो बिल दिखाए हैं. एक बिल जोमैटो का है तो दूसरी इसी रेस्टोरेंट का जहां से उन्होंने सीधे ऑर्डर किया. दोनों ही बिल में एक समान खाने के लिए बिल में करीब 184 रुपये का अंतर है. 


ऑनलाइन ऐप कंपनियां वसूलती है ज्यादा चार्ज 


इस पोस्ट में साफ कर दिया है कि एक ही खाने के लिए ऑनलाइन फूड ऐप आपसे कितना ज्यादा चार्ज वसूलती है. 3 पीस की 2 प्लेट इडली, 2 घी पोडी इडली, 1 चेटिनाड मसाला डोसा और एक मैसूर मसाला डोसा जोमैटो से ऑर्डर करने पर जहां 987.65 रुपये का बिल बना तो वहीं सेम रेस्टोरेंट में इतने खाने का कुल कीमत 803 रुपये हैं. 


ये फर्क दिखाता है कि कैसे ऑनलाइन फूड कंपनियां आपको कैसे चूना लगाती है. डिलीवरी चार्ज और टैक्स के अलावा खाने के रेट को बढ़ा-चढ़ा का रखा जाता है.  इस पोस्ट को 1.3 मिलियन लोगों ने देखा है. हालांकि कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों कंपनी का पक्ष लेते दिखे. लोगों ने दलील दी कि ये अतिरिक्त चार्ज लोगों की सुविधा और आराम के लिए है. घर बैठे आप तक खाना पहुंचता है, ऐसे में कंपनी मार्जिन तो रखेगी.