ITR फाइल करने का सबसे आसान तरीका, CA को नहीं देने पड़ेंगे हजारों रुपये; घर बैठे हो जाएगा काम
Income Tax Slab: लोगों को टैक्स भरना काफी महाभारत लगता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो खुद से टैक्स नहीं भर पाते हैं. ऐसे लोग हर साल टैक्स भरने वाले एजेंट का सहारा लेते हैं.
Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आ गई है. इस बार आप 31 जुलाई तक अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं. आयकर रिटर्न भरते समय आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपने न्यू टैक्स रिजीम सिलेक्ट की है या ओल्ड टैक्स रिजीम. ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत आपको 5 लाख रुपये तक आमदनी पर टैक्स नहीं देना होता. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है.
सीए या एजेंट की मदद की नहीं पड़ेगी जरूरत
ये सभी फैक्ट जानने के बाद भी अक्सर लोग आईटीआर फाइल करने के लिए सीए या एजेंट की मदद लेते हैं. लोगों को आईटीआर फाइल करने का काम सबसे मुश्किल लगता है. ऐसे लोग सोचते हैं कि टेंशन लेने से अच्छा है कि सीए को रुपये दे दिया जाए. लेकिन क्या आपको पता है आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर खुद भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
ITR फाइल करने के स्टेप्स बताएं
जी हां, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप आईटीआर फाइल करते हैं तो इस खर्चे से बचा जा सकता है. आयकर विभाग की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी आईटीआर फाइल करने के स्टेप्स बताए गए हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं. जानिए कैसे?
ऐसे ऑनलाइन फाइल करें आईटीआर (How To File Online ITR)
- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- आप PAN आपकी यूजर आईडी होता है, लॉगइन करें. पासवर्ड भूल गए हो तो री-सेट कर लें.
- 'डाउनलोड' पर जाएं और संबंधित वर्ष के तहत आईटीआर-1 (सहज) रिटर्न प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर का चयन करें. इसे एक्सेल के रूप में डाउनलोड किया जाएगा.
- एक्सेल शीट खोलें और फॉर्म-16 से जुड़ी डिटेल को दर्ज करें.
- सभी डिटेल को कैलकुलेट करें और इस शीट को सेव कर लें.
- 'सब्मिट रिटर्न' पर जाएं और सेव की गई एक्सेल शीट को अपलोड करें.
- आपको डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. ये स्टेप आप स्किप भी कर सकते हैं.
- Successful e-filing Submission का मैसेज आपकी स्क्रीन पर शो होगा.
- आईटीआर वेरिफिकेशन फॉर्म आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा.
आईटीआर वेरिफिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
- इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट https://portal.incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/UserLogin/LoginHome.html?lang=eng पर लॉग इन करें.
- 'View Returns/ Forms' पर क्लिक करें और अपना ई-फाइल आईटीआर देखें.