महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12504710

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

Mahindra and Mahindra Update: एमएंडएम के अनुसार, मोटर वाहन खंड ने सबसे ज्‍यादा 2.31 लाख वाहनों का तिमाही कारोबार किया. यह पिछले साल की समान तिमाही से नौ प्रतिशत अधिक है, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सबसे ज्‍यादा 1.36 लाख रही.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

Mahindra & Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट 35 प्रतिशत बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का प‍िछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 2,348 करोड़ रुपये था. एमएंडएम (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में एकीकृत राजस्व 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 37,924 करोड़ रुपये रहा, यह एक साल पहले इसी तिमाही में 34,436 करोड़ रुपये था.

2.31 लाख वाहनों का तिमाही कारोबार किया

कंपनी के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने कहा, ‘हमारे ब‍िजनेस ने इस तिमाही में ठोस परिचालन प्रदर्शन किया है. मोटर वाहन और कृषि ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की और मुनाफे का विस्तार करते हुए बाजार नेतृत्व को मजबूत करना जारी रखा.’ एमएंडएम के अनुसार, मोटर वाहन खंड ने सबसे ज्‍यादा 2.31 लाख वाहनों का तिमाही कारोबार किया. यह पिछले साल की समान तिमाही से नौ प्रतिशत अधिक है, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सबसे ज्‍यादा 1.36 लाख रही.

आज ग‍िरकर बंद हुआ मह‍िंद्रा का शेयर
एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर में समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 42.5 प्रतिशत के साथ अब तक की सर्वाधिक दूसरी तिमाही की बाजार हिस्सेदारी हासिल की. यह बिक्री पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत बढ़कर 92,000 इकाई रही. इस खबर के आने के बावजूद शेयर बजार में मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा के शेयर में ग‍िरावट देखने को मि‍ली. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसक्‍स 800 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 79,541 अंक पर बंद हुआ. न‍िफ्टी सूचकांक भी 284.70 अंक टूटकर 24,199.35 अंक पर बंद हुआ.

शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?
मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष की दूसरी त‍िमाही में मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी गई. इस खबर के आने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को म‍िल सकती है. गुरुवार को मह‍िंद्रा का शेयर एक प्रत‍िशत से ज्‍यादा टूटकर 2903.50 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,221 रुपये और लो लेवल 1,474.80 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2,59,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

Trending news